हल्द्वानी : विज्डम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

हल्द्वानी। आज विज्डम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक निदेशक आर.एस. पोखरिया द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया, जिसके बाद विद्यालय में तिरंगा फहराया गया।
विद्यार्थियों द्वारा देश-प्रेम से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रमों नाटक, भांगड़ा, एकल गीत, देशभक्ति कविता, कुमाऊंनी झोड़ा आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों को अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए देश सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी मुकेश पांडेय, अरुण सिंह, पूजा खोलिया, बीना लोहनी आदि ने कार्यक्रम को संचालित करने में अपना योगदान दिया।
यह भी पढ़े: हल्द्वानी : 38 साल पहले शहीद हुए चंद्रशेखर हर्बोला का आज 15 अगस्त को पहुंचेगा पार्थिव शरीर