हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ में हर्षोल्लास से 75वां स्वतंत्रता दिवस देश प्रेम व देश भक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए विद्यालय चीफ ट्रस्टी, ट्रस्टी एवं समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति में प्रधानाचार्य के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तदोपरांत सम्मिलित स्वर में राष्ट्रगान गाया गया।
विद्यार्थियों ने घर से ही ध्वजारोहण का कार्यक्रम देखा और अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। विद्यालय ने इस कोरोना वायरस की विषम परिस्थितियों में सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए, स्वतंत्रता दिवस मनाकर देश के बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
विद्यालय शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्यों, कविताओं, गीतों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की महत्त्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय चीफ ट्रस्टी व ट्रस्टी ने समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने-अपने कार्यों व विद्यालय की उपलब्धियों पर व उत्तरदायित्वों के निर्वहन द्वारा देश प्रेम प्रदर्शित करने की बात पर बल दिया। चीफ ट्रस्टी ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में शिक्षक विद्यार्थियों को जितना ज्यादा समय व सहयोग प्रदान करेंगे, वह उनका उतना अधिक देश प्रेम का प्रदर्शन होगा।
प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए अपने कार्य को ईमानदारी से करने की प्रेरणा दी। उनकी इसी भावना से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक शिक्षक अपनी पूर्ण क्षमता से बच्चों के हित में कार्य करते रहने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं।
प्री-प्राइमरी प्रधान अध्यापिका ने इस अवसर पर छोटे बच्चों के जीवन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इस प्रकार आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल विद्यालय ने इस अवसर पर अपने संकल्पों व उत्तरदायित्वों के निर्वहन कर देश सेवा का संकल्प लिया।
सरकारी नौकरी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली एक और भर्ती, आवेदन शुरू