मोटाहल्दू। 74 वां स्वतंत्र दिवस सादगी के साथ स्कूलों, सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए सादगी के साथ मनाया गया हालांकि पहली दफा ऐसा हुआ है कि बड़े स्तर पर स्कूलों व अन्य जगह में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोई सांस्कृतिक व देश भक्ति कार्यक्रम नहीं हुए है।
स्वतंत्र दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय जयपुर खीमा ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने झंडा फहराया, किसान सेवा सहकारी समिति मोटाहल्दू में अध्यक्ष हेम चंद्र दुर्गापाल में, पंचायत भवन पदमपुर देवालिया में ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी, प्राथमिक विद्यालय मोटाहल्दू में प्रधानचार्य जीवन सिंह खत्री, राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर में प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र जोशी, बीबीवी एम पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य आनंदी गढ़िया ने ध्वजारोहण किया।
इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी मदन मोहन पंत, प्रेम मिश्रा, समाजसेवी कीर्ति पाठक, दलीप सिंह गाड़िया, डॉ सुरेश चंद भट्ट, प्रकाश चन्द्र जोशी, विपिन बमेठा, डॉ बालम सिंह बिष्ट, विक्की पाठक, शेखर कबड़ाल, प्राथमिक विद्यालय मोटाहल्दू में रीता बेलवाल, हेमलता जोशी, प्रकाश देवराड़ी, दीपा अधिकारी, हरिप्रिया जोशी, हरीश भट्ट, चन्द्र प्रकाश, रोहित बमेठा, मनोज पपोला, लोकेश भट्ट के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।