सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भले ही चुनावी शोरगुल के बीच कोरोना की तरफ ध्यान कम हो गया हो, किंतु कोरोना संक्रमण बरकरार है। आज जिले में 74 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 08 हवालबाग, 05 भैसियाछाना, 06 ताकुला, 06 ताड़ीखेत, 12 लमगड़ा, 07 द्वाराहाट, 02 धौलादेवी, 04 चौखुटिया, 01 भिकियासैंण, 18 देघाट एवं 05 रानीखेत क्षेत्र से हैं। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 228 है।

