उत्तराखंड में आज भी कोरोना ने कहर बरपाया है। यहां 7 हजार 749 लोग आज फिर संक्रमित हुए हैं। वहीं 109 लोगों की मौत हो गई है।
वर्तमान में 77 हजार 82 लोग प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों या तो अपना उपचार करा रहे हैं अथवा पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में हैं। देहरादून में तो कोराना कहर बरपा रहा है। यहां आज 2 हजार 352 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं नैनीताल में यह संख्या 886 है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून 2352, यूएस नगर 924, हरिद्वार 913, नैनीताल 886, उत्तरकाशी 592, पौड़ी गढ़वाल 427, टिहरी गढ़वाल 427, अल्मोड़ा 305, रुद्रप्रयाग 232, चमोली 203, चंपावत 200, पिथौरागढ़ 173, बागेश्वर 157 नए संक्रमित मिले है। नीचे दिये चार्च में आप अपने जिले का हाल जान सकते हैं —
Almora Breaking : 08 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, 295 नए लोग संक्रमित, अब तक 94 की जा चुकी है जान
BREAKING: बागेश्वर में भी राहत नहीं, आज 115 नये कोरोना पॉजिटिव केस
Uttarakhand : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कैंची धाम मेला रद्द, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला