रोहित मंडोला और कई का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। गत 23 जून को कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड बिरला स्कूल के पास हुई गोलीकांड की घटना का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित सात लोगों की गिरफ्तारी की है। आज एसपी सिटी ने मीडिया के समक्ष मामले का खुलासा किया।

गोलीकांड का खुलासा : ज्ञात रहे कि उक्त मामले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र को टीम गठित कर घटना का अनावरण करने तथा संलिप्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदिग्धों के ठिकानों में दबिश देकर, पूछताछ एवं पतारसी सुरागरसी की गई। घटना से जुड़े सैकडों सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। टीम द्वारा सर्विलांस सैल की मदद से घटना में शामिल अभियुक्तों की तस्दीक करते हुए मुख्य आरोपी रोहित मंडोला उर्फ राज मंडोला पुत्र भूपेंद्र सिंह मंडोला निवासी हरिपुर लालमणि गन्ना सेंटर हल्द्वानी जिला नैनीताल सहित कुल 07 को बेलबाबा मंदिर से आगे वन विभाग चेक पोस्ट के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया तथा मुख्य आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल अवैध बरामद की गयी ।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला उम्र 21 वर्ष पुत्र भूपेन्द्र सिंह मंडोला हरीपुर लालमणि निवाड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल का रहने वाला है। अन्य में यह लोग शामिल हैं —
- प्रियांशु बिष्ट उर्फ हन्नु बिष्ट उम्र 19 वर्ष पुत्र श्री हीरा बिष्ट नि0 ग्राम करायल जौलासाल थाना हल्द्वानी
- विशाल बिष्ट उम्र 23 वर्ष पुत्र भीम सिंह बिष्ट नि0 करायल जौलासाल हल्द्वानी
- जीवन बिष्ट उम्र 19वर्ष पुत्र हरीश सिंह बिष्ट नि0 छडैल सुयाल हिमालयन कालौनी थाना मुखानी हल्द्वानी
- उज्जवल परगाई उम्र 24 वर्ष पुत्र नन्दन सिंह परगाई नि0 जीतपुर नेगी थाना हल्द्वानी
- अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू उम्र 22 वर्ष पुत्र स्व0 खुशाल सिंह रंगवाल नि0 हल्दूपोखरा नायक थाना हल्द्वानी
- संदीप कुमार उम्र 19वर्ष पुत्र नन्द किशोर नि0 देवलचौड थाना हल्द्वानी
इनका रहा है आपराधिक इतिहास –
उज्जवल परगाई, रोहित मण्डोला, विशाल बिष्ट व संदीप का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। इन पर पहले भी विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव, एएसआई महेंद्र प्रसाद, एसएसआई रोहताश सिंह सागर, एसओजी प्रभारी एसआई संजीत राठौर, प्रभारी टीपी नगर चौकी एसआई मनोज कुमार, चौकी प्रभारी मेडिकल एसआई भूपेंद्र सिंह मेहता तथा कोतवाली हल्द्वानी से दिगंबर सनवाल, सुंदर कोहली, युगल किशोर, अनिल गिरी, तारा सिंह, कांस्टेबल अनिल टम्टा, नीरज कुमार, संतोष बिष्ट व चालक धीरेंद्र सिंह अधिकारी शामिल रहे।
जानिए, क्या था मामला ?
दरअसल, टीपीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित बिरला स्कूल के पास सोमवार रात आठ बजे दो दर्जन युवकों ने कार सवार युवकों पर हमला कर दिया था। कार से बाहर निकलते ही एक युवक को दो गोली मार दी जबकि दो युवकों पर ईंट से हमला कर घायल किया। कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के बाद घायलों को एसटीएच लाया गया और गोली लगने से घायल युवक को रेफर कर दिया गया था। घटना का कारण रंजिश बताया गया। बताना चाहेंगे कि हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी हरीश मेहरा, भाष्कर बोरा, गणेश दरम्वाल और पंचायत घर निवासी नीरज भगत कार में सवार होकर बिरला स्कूल, छड़ायल होते हुए मुखानी जा रहे थे। बिड़ला स्कूल के पास अचानक से बाइक सवार दो युवक आए और कार रोका। जैसे ही चारों युवक बाहर निकले, वहां छिपे 20 से 25 और युवक आ धमके। सभी ने चारों पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नीरज भगत तो किसी तरह जान बचाकर भाग निकला लेकिन हमलावरों ने हरीश, भाष्कर और गणेश को जमकर पीट डाला। हमलावरों में से किसी ने फायरिंग कर दी। तीन गोली चलाई गईं। इसमें एक गोली भाष्कर की कमर में और दूसरी पैर पर जा लगी। ईंट से किए हमले में गणेश और हरीश घायल हो गए। आरोपियों ने कार के दोनों शीशे और चारों दरवाजों की विंडो स्क्रीन को तोड़ दिया। हमलावरों के भागने के बाद वहां आसपास के लोग पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एसटीएच में दाखिल कराया था।
