सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस के ‘इवनिंग स्टॉर्म’ अभियान के तहत गत बुधवार सांय 66 लोग नियम तोड़ते पकड़े गए। जिनका चालान कर उनसे कुल 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
जनपद के थानों व चौकियों अंतर्गत पुलिस ने होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान शराब पीने /पिलाने वाले 30 लोग मिले। जिनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई और जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा बिना हेलमेट, बिना लाईसेन्स, रैश ड्राइविंग, नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 36 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई और जुर्माना वसूला गया। कुल 25,000 रूपये जुर्माना वसूला गया।