लक्सर (हरिद्वार): उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में 5 साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए 65 वर्षीय बुजुर्ग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर 48 घंटे के भीतर अंजाम दी।
जानकारी के अनुसार, घटना 21 सितंबर 2025 की है। पीड़ित बच्ची के पिता ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही एक बुजुर्ग ने उसकी 5 साल की बेटी से छेड़छाड़ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
विशेष टीम ने दबोचा आरोपी
बच्ची से जुड़े इस गंभीर अपराध को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने विशेष जांच टीम गठित की और मामले की जांच उपनिरीक्षक दीपक चौधरी व महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी को सौंपी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आज, 26 सितंबर को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का सख्त संदेश
लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने कहा:
“मासूम बच्चों के साथ किसी भी तरह की दरिंदगी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। अभिभावकों से अपील है कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके।”
लक्सर और पथरी क्षेत्र में बढ़ते अपराध
लक्सर और पथरी थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले भी पथरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात सामने आई थी, जिसमें तीन आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद लड़की को छत से नीचे फेंक दिया था। यह घटना वीडियो में कैद हो गई थी और इलाके में आक्रोश फैल गया था। लक्सर में मासूम बच्ची से छेड़छाड़ का यह मामला समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं अभिभावकों को सतर्क रहने और प्रशासन को और सख्ती से कदम उठाने की ओर इशारा करती हैं।

