कोरोना ब्रेकिंग : धीरे —धीरे फिर बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, आज मिले 606 केस, दून और हरिद्वार 100 पार, नैनीताल सौ के नजदीक, जानें अपने जिलों का हाल
देहरादून। प्रदेश में कोरोना का तेजी से नीचे गिरता ग्राफ एक बार फिर शनै—शनै ऊपर उठने लगा है। कल 549 नए मरीज पाए गए थे। तो आज यह आंकड़ा 606 पर पहुंच गया। इस प्रकार प्रदेश में आज तक 57648 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। आज प्रदेश भर में कुल 6 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इस प्रकार 924 लोगों की मौत कोरोना के स्रकमण के चलते हुई है। आज कोरोना से जंग जीतने वाले 665 लोगों को घर भी भेजा गया। अब प्रदेश में 5538 लोग अभी भी चिकित्सालयों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

आज सबसे ज्यादा 165 मामले देहरादून में सामने आए। हरिद्वार में 117, नैनीताल में 94, पौड़ी में 48, उत्तकाशी में 31, अल्मोड़ा में 27, यूएस नगर में 25,टिहरी में 22,रुद्रप्रयाग में 19, चमोली में 16, चंपावत में 15, बागेश्वर में 14 और पिथौरागढ़ में 13 नए केस सामने आए हैं।

आज प्रदेश में कोरोना संक्रमित छह लोगों की मौतें भी हुई हैं। एम्स में एक, मैक्स देहरादून में एक,हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में दो और सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में दो लेागां ने दम तोड़ा।
इस नवरात्र पर कीजिए कुमाऊं की देवियों के दर्शन सीएनई के साथ