रामनगर। रामनगर में झोपड़ी में आग लगने 6 माह के मासूम जिंदा जल गया। पीरूमदारा भवानीपुर बडी में झोपडी बनाकर रहने वाले क्रशर में डंपर चालक हैं। आज सुबह किशन काम पर गया हुआ था, जिस वक्त आग लगी उस समय उसकी पत्नी अनीता पानी लेने के लिए क्रशर में गई थी। झोपड़ी में 4 साल की बेटी कुसुम और 6 माह माह का बेटा नीरज रह गए। इसबीच झोपडी में आग गई । सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक झोपडी पर रखा सारा समान जलकर राख हो गया। और झोपड़ी में किशन का छह माह का बेटा नीरज भी जिंदा जल गया। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने घटना स्थल पर पहुँच कर पीड़ित परिवार को छह हजार रुपये की राशि तत्काल दी। नेकी की दीवार के संयोजक तारा चन्द्र घिल्डियाल ने पीड़ित परिवार को दो हजार रुपये घनराशि तत्काल दी।
रामनगर ब्रेकिंग : झोपड़ी में लगी आग, 6 माह का मासूम जिंदा जला
रामनगर। रामनगर में झोपड़ी में आग लगने 6 माह के मासूम जिंदा जल गया। पीरूमदारा भवानीपुर बडी में झोपडी बनाकर रहने वाले क्रशर में डंपर…