ब्रेकिंग न्यूज : एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को मिले 6 कोरोना पाजिटिव, उधमसिंह नगर के लक्ष्मीपुर का 18 वर्षीय कैंसर पीड़ित किशोर भी मिला पाजिटिव

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को 6 मरीजों के सैंपल कोविड पॉजिटिव आए हैं, इनमें से चार पेशेंट 9 जून से…

सीडीओ और एडीएम का बदला तैनाती स्थल

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को 6 मरीजों के सैंपल कोविड पॉजिटिव आए हैं, इनमें से चार पेशेंट 9 जून से एम्स के आइसोलेशन वार्ड आईपीडी में भर्ती हैं। जब​कि गाजियाबाद से एम्स में आए एक पेशेंट का सैंपल नारसन बॉर्डर पर 9 जून को लिया गया था जो कि कोविड पॉजिटिव आया है। इन सभी के बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पुंडरी खुर्द बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी एक 31 वर्षीय महिला जो कि 9 जून को एम्स इमरजेंसी में लार ग्रंथि में ट्यूमर की शिकायत के कारण आई थी। जहां इनका कोविड सेंपल लिया गया व इन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया, दूसरा मामला एक 18 वर्षीय युवक का है जो लक्ष्मीपुर,उधमसिंहनगर उत्तराखंड निवासी है, यह युवक 9 जून को एम्स इमरजेंसी में कैंसर की शिकायत लेकर आए थे,जहां इनका कोविड सेंपल लेकर उन्हें आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था, इसी प्रकार पथरी, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति भी मूत्राशय के कैंसर की शिकायत लेकर व लीवर की बीमारी से ग्रसित चांदपुर बिजनौर, उत्तरप्रदेश निवासी 9 वर्षीय बालक 9 जून को एम्स इमरजेंसी में आए थे,जिन्हें कोविड सैंपल लेने के पश्चात एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। शुक्रवार को इन सभी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर इन्हें आईसोलेशन वार्ड से एम्स के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है,जहां चिकित्सकों की निगरानी में इनका उपचार चल रहा है, साथ ही इन सभी कोविड पॉजिटिव पेशेंट के बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।
एक पेशेंट गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश निवासी 32 वर्षीय युवक जो कि एम्स ऋषिकेश में निर्माणाधीन परियोजना में कार्यरत है, यह युवक 9 जून को गाजियाबाद से ऋषिकेश लौटा,जिसका नारसन, हरिद्वार बॉर्डर पर कोविड सैंपल लिया गया। इसके बाद से यह युवक होम कोरंटाइन था। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव आई है। यह युवक एसिम्टमेटिक ,जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते है। युवक को आज एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। संबंधित के बारे में स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को अवगत करा दिया गया है।
गुमानीवाला, ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती 9 जून को मुंबई से ऋषिकेश आए थे और उसी दिन से होम क्वॉरेंटाइन थे। उन्हें दूसरे राज्य से आने की वजह से 9 जून को ही कोविड सैंपल के लिए लाया गया। जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। इस बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। इनमें से कितने लोगों का स्वास्थ्य विभाग के दोपहर बाद वाले बुलेटिन में जिक्र हैं, इसकी जानकारी नहीं है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *