Corona Update Uttarakhand: राज्य में एक हजार से कम एक्टिव केस, आज मिले 51 नए मरीज

देहरादून। आज (सोमवार) को प्रदेश में कोरोना के 51 नए मामले सामने आये है जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। राहत की बार ये रही कि आज कोरोना से जंग जितने वालों की संख्या 205 रही। इसी प्रकार अब प्रदेशभर में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 932 रह गयी है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 15, हरिद्वार में 7, उधम सिंह नगर में 2, नैनीताल में 11, पिथौरागढ़ में 2, उत्तरकाशी में 7, चमोली में 1, चंपावत में 2, पौड़ी गढ़वाल में 1, बागेश्वर में 3, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग में आज एक भी नया केस नहीं मिला हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
प्रदेश में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 341230 मरीजों में से 326968 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, 5989 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7341 संक्रमित की मौत हो चुकी है।


अन्य खबरें
Almora : मरचूला के पास नदी में बहे पिता—पुत्र का अभी नहीं चला पता, तैराक छान रहे नदी का कोना—कोना
हल्द्वानी : केजरीवाल के उत्तराखंड को मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर कांग्रेस का पलटवार