Breaking News : गरमपानी-बेतालघाट में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 46 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, 8 स्कूली छात्र-छात्राएं भी संक्रमित, लैब स्टाॅफ में आधे दर्जन संक्रमण की चपेट में
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
यहां गरमपानी-बेतालघाट क्षेत्र में निरंतर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। आज यहां 46 की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। जिनमें आठ स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा एक स्वास्थ्य कर्मी व पांच मेडिकल लैब स्टाॅफ भी शामिल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. सतीश पंत ने बताया कि मंगलवार को बेतालघाट में 195 सैंपल लिये गये थे, जिनमें 32 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
वहीं रातीघाट इंटर कालेज में अध्यनरत 8 छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आई है। इसके अलावा गरमपानी लैब में छह लोगा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं, जिनमें एक स्वास्थ्य कर्मी तथा बाकी पांच लैब का स्टाॅफ है। डाॅ. सतीश पंत ने कहा कि कोरोना को लेकर आम जनता द्वारा बार-बार समझाये जाने के बावजूद आवश्यक सावधानी नही बरती जा रही है।
सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन नही हो रहा है। बहुत से लोग मास्क नही पहन रहे हैं। जिसके दुष्परिणाम भी साफ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरा सी भी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि जहां तक स्कूली बच्चों का सवाल है उनके सैंपल तब लिये गये थे, जब विद्यालय खुले थे, लेकिन रिपोर्ट अब आई है। फिलहाल विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
देहरादून में लगा कोरोना कर्फ्यू, विस्तार से जानिये क्या हैं आदेश……
दर्दनाक: पेट के बल गली में लेट गया यह कोरोना संक्रमित…फिर जीवन भर के लिए हो गया ख़ामोश
BREAKING NEWS: बागेश्वर फिर फूटा कोरोना बम और पांच दर्जन नये मामले आए
Breaking News : अल्मोड़ा में बेकाबू हुआ कोरोना, आज मिले 163 नए संक्रिमित, एक्टिव केस 716
BAGESHWER NEWS: गांव से ढाई वर्षीया पुत्री के साथ महिला लापता, ससुर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
SOMESHWER: दुपहिया किया सीज, नौ वाहनों का चालान कर वसूला 4500 रुपये जुर्माना