Breaking NewsUttar Pradesh

46 IAS अधिकारियों का तबादला, संजय प्रसाद की गृह विभाग में वापसी

UP News | योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह विभाग का कार्यभार वापस लेकर एक बार फिर से प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दिया गया है। संजय प्रसाद से गृह विभाग का दायित्व चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश पर वापस ले लिया गया था। तभी से यह माना जा रहा था कि उन्हें कभी भी यह चार्ज फिर से दिया जा सकता है। दीपक कुमार को वित्त व माध्यिमक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा का दायित्व दिया गया है। वहीं डॉ. हरिओम पर उनके विभागीय मंत्री की नाराजगी भारी पड़ी और उन्हें समाज कल्याण विभाग से व्यावसायिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है।

दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव वित्त, संस्थागत वित्त, वाह्य सहायतित परियोजनाएं, माध्यमिक शिक्षा, गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग व वित्त आयुक्त से गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें वित्त व माध्यमिक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एल वेंकटेश्वरलू प्रमुख सचिव परिवहन, अध्यक्ष राज्य सड़क परिवहन निगम, महानिदेशक प्रशाएन एवं प्रबंधन अकादमी तथा महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान से प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण, प्रबंध निदेशक यूपीसिडको, निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और निदेशक छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

राजेश सिंह को बनाया गया प्रमुख सचिव होमगार्ड

राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया है। BL मीणा को प्रमुख सचिव, होम गार्ड विभाग के प्रभार से मुक्त किया गया है। हालांकि, वह प्रमुख सचिव उद्यान, रेशम, खाद्य प्रसंस्करण तथा होमगार्ड विभाग के प्रमुख सचिव बने रहेंगे।

आलोक कुमार सेकंड प्रमुख सचिव, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, सार्वजनिक उद्यम, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम, उत्तर प्रदेश के प्रभाव से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा NRI विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।

डा. अखिलेश कुमार मिश्रा संयुक्त सचिव राज्य निर्वाचन आयुक्त से अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त, डा. अनिल कुमार निदेशक सूडा को सचिव नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के पद पर तैनाती देते हुए सूडा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डा. हीरा लाल विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि संचाई योजना बनाए गए हैं। अनिल कुमार सिंह विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन से सचिव गृह, अटल कुमार राय निदेशक पंचायती राज से सचिव पंचायती राज बनाए गए हैं तथा निदेशक पंचायती राज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नरेंद्र प्रसाद पांडेय विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से सचिव ग्राम्य विकास विभाग बनाए गए हैं। डा. चंद्र भूषण विशेष सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से प्रबंध निदेशक पीसीएफ, अनिल कुमार सिंह अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक बैंकिंग सहकारी समतियां को निबंधक सहकारी समितियां का अतिरक्त प्रभार दिया गया है। राम्य आर विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभ्ज्ञाग को विशेष सचिव वन पर्यावरण एवं जवायु परिवत्रन विभाग बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती