सीएनई रिपोर्टर गरमपानी/सुयालबाड़ी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में हुई कोरोना जांचों में आज 42 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हो गई है। केंद्र के कार्यवाहक चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि डाबर, बेतालघाट निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो गई है।
कोरोना वायरस भी एक प्राणी है, उसे भी जीने का अधिकार है – पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
उल्लेखनीय है कि यहां गरमपानी, बेतालघाट सहित समस्त विकासखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सीएचसी गरमपानी में रोजाना हो रही जांचों में काफी संख्या में लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। चिकित्सकों के अनुसार यदि कोरोना के प्रकोप से बचना है कि शासन से जारी गाइडलाइंस का अनुपालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
Job Alert : डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में नियुक्तियां, 83 पदों पर भर्ती, 22 मई तक करें आवेदन