किच्छा न्यूज़ : भाजपा सरकार के 4 साल बेमिसाल, शुक्ला ने लिया अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
किच्छा। आगामी 18 मार्च को प्रदेश की भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर किच्छा इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित होने वाले 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम के कार्यक्रम स्थल का किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने आज उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल एवं संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल, पार्किंग व्यवस्था, यातायात समेत कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले रूटों का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां वितरित की गई। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार के 4 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आज अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है साथ ही अलग-अलग विभागीय अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल ने कहा कि 18 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला जी के निर्देश पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजीव मेहरोत्रा, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रकाश आर्य, रमेश चतुर्वेदी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।