बागेश्वर ब्रेकिंग : कोविड—19 हास्पिटल में कोरोना को हराकर 4 मरीज घर रवाना

बागेश्वर। जनपद बागेश्वर के कोविड-19 चिकित्सालय में उपचार के बाद 4 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को घर भेज दिया गया। अब वे होम क्वारेंटाइन रहेंगे। इस…




बागेश्वर। जनपद बागेश्वर के कोविड-19 चिकित्सालय में उपचार के बाद 4 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को घर भेज दिया गया। अब वे होम क्वारेंटाइन रहेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की उपस्थिति में उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि जनपद बागेश्वर में अब तक कोरोना के कुल 21 पॉजिटिव केस आ चुके है, जिसमें से 6 कोरोना मरीज उपचार उपरांत घर भेजे जा चुके हैं। आज जिला अस्पताल से उपचार उपरांत 4 अन्य व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार जनपद में आज की तिथि में 11 कोरोना मरीज उपचाररत हैं। जिसमें 7 का उपचार बागेश्वर एवं 4 अन्य का उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि जनपद के लिए यह अत्यन्त ही महत्वपूर्ण दिन है। चूॅकि जनपद स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत कर आज हम इस स्थिति में है कि जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जनपद में ही संभव हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सभी विभागों की कड़ी मेहनत एवं लगन का ही प्रतिफल है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका है जिसके लिए चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरों एवं स्टाफ द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोविड-19 चिकित्सालय में भर्ती व्यक्तियों का बेहतर उपचार किये जाने हेतु वे सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों को अपनी शुभकामनायें दी। उन्होंने सभी विभागों से आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी जनपद की पूरी टीम इसी प्रकार परस्पर समन्वय एवं ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेगी।
इस अवसर पर कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं उपचार के लिए तैनात किये गये डॉ. अब्बास ने कहा कि पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति 24 एवं 26 मई को कोविड-19 चिकित्सालय में भर्ती कराये गये हैं, जो गुजरात, दिल्ली एवं अहमदाबाद से आये हैं। जिनका चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा था। स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा जा रहा है। जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क एवं सैनेटाइजर का प्रयोग करने को कहा गया है। वर्तमान समय में कोविड-19 चिकित्सालय में 7 पॉजिटिव व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि जनपद में अब तक 21 कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले सामने आये है। जिसमें से 10 व्यक्तियों का स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजे गये हैं।
कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों ने जिला प्रशासन एवं जिला चिकित्सालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन एवं चिकित्सालय द्वारा दी गयी सेवाओं एवं सुविधायें आलादर्जें की है इसी का परिणाम है कि उन्होंने कोरोना जैसी महामारी पर सफलता पाई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, मुख्य चिकित्साधीक्षक एसपी त्रिपाठी, एसीएमओ एनएस टोलिया सहित डॉक्टर की टीम एवं स्टाफ मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *