मिशन हौसला : सामने आया क्वारब चौकी पुलिस का मानवीय चेहरा, 4 किमी पैदल चल बीमार के घर तक पहुंचाई दवाई
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
पुलिस अधीक्षक यातायात एवं क्राइम नैनीताल के निर्देश पर ‘मिशन हौसला’ के तहत पुलिस कोविड कर्फ्यू के दौरान बीमार व अशक्त जनों की निरंतर मदद कर रही है।
जानकारी के अनुसार एक मूक—बधिर युवक आनंद बल्लभ पुत्र भुवन चंद्र निवासी, डोल, प्यूड़ा ने किसी के माध्यम से पुलिस से निवेदन किया कि उसकी तबियत बहुत खराब है और दवाई की सख्त जरूरत है। उनका कर सुयालबाड़ी बाजार से बहुत दूर है, जहां से उन्हें दवा लेनी पड़ती है। उनके घर के लिए सुयालबाड़ी व चोपड़ा से बिरखन तक 10 किमी कच्ची सड़क। उसके बाद 3 से 4 किमी पैदल चलकर जाना होता है। अतएव वह बीमारी की स्थिति में आने—जाने में असमर्थ हो चुका है। घर पर वह एवं उसकी बूढ़ी मां अकेली रहती हैं।
उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 7 हजार 749 नए संक्रमित, 109 की मौत
जिस पर चौकी क़वारब से चौकी प्रभारी दलीप सिंह बिष्ट व कानि. आनन्द राणा द्वारा डॉक्टर से राय मशवरा कर सुयालबाड़ी में मेडिकल स्टोर से पूरी दवाई का किट लेकर 3,4 किमी पैदल उसके घर जाकर उन्हें दवाई उपलब्ध कराई गई। पुलिस की मदद से गदगद आनन्द बल्लभ द्वारा उत्तराखंड पुलिस की भरपूर प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
Almora Breaking : 08 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, 295 नए लोग संक्रमित, अब तक 94 की जा चुकी है जान
BREAKING: बागेश्वर में भी राहत नहीं, आज 115 नये कोरोना पॉजिटिव केस
Uttarakhand : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कैंची धाम मेला रद्द, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला