बागेश्वर। जिला योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हो रही जन कल्याणकारी व रोजगारपरक योजनाओं के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विभिन्न विभागों को वर्ष 2020-21 के लिए 04 करोड़ 78 लाख 59 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। जिसमें कृषि विभाग को 95 लाख, उद्यान को 01 करोड़ 24 लाख 01 हजार, भेषज को 09 लाख 81 हजार, पशुपालन विभाग को 02 करोड़ 20 लाख 77 हजार, मत्स्य को 15 लाख तथा रेशम विभाग को 14 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जनपद में जिन विभागों को जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए जिला योजना के तहत धनराशि उपलब्ध करायी जाती है उसके लिए संबंधित विभागों को धनराशि अवमुक्त दी गयी है उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये है कि उनके अधीन जो भी जनकल्याणकारी/रोजगारपरक योजनायें संचालित की जा रही है उन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक उपलब्ध कराये । कोरोना संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों एवं राज्य के विभिन्न जनपदों से जो प्रवासी जनपद को लौटे है उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पहली प्राथमिकता देते हुए उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित करें, इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये । उन्होंने कहा कि इसमें सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायें ताकि वह अपना रोजगार कर देश की तरक्की में भागीदार बने।
बागेश्वर न्यूज : 4 करोड़ 78 लाख 59 हजार की धनराशि खोलेगी प्रवासियों के लिए रोजगार के द्वार
बागेश्वर। जिला योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हो रही जन कल्याणकारी व रोजगारपरक योजनाओं के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विभिन्न विभागों को…
THANKS TO THE POLICE DEPARTMENT WHO CARE THEIR EMPLOYEES BETTER TO LIVE.
WE APPRECIATE THE ORGANISATION WHO CARE FOR THEIR EMPLOYEES.