रेस्टोरेंट में खाने के बिल को लेकर हुआ था विवाद
सुलझाने गए पुलिस कर्मियों पर किया बोतल से किया था हमला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा- अक्षम्य है यह अपराध
CNE REPORTER, नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजुनाथ टी.सी. ने इस घटना को अत्यंत गंभीर और अक्षम्य बताते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
खाने के बिल को लेकर हुआ था विवाद
घटना 21 दिसंबर 2025 की है। चौकी प्रभारी ज्योलिकोट उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा पुलिस टीम के साथ ज्योलिकोट बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि होटल जिप्सी रेस्टोरेंट में पर्यटकों और होटल स्टाफ के बीच विवाद हो रहा है।
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां खाने के बिल के भुगतान को लेकर होटल संचालक और पर्यटकों के बीच तीखी बहस चल रही थी।
पुलिस पर जानलेवा हमला और अभद्रता
जब पुलिस टीम ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करने का प्रयास किया, तो वहां मौजूद चार युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। आवेश में आकर आरोपियों ने जान से मारने की नियत से पानी से भरी ‘मिल्टन’ बोतल से उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा के सिर पर दो बार प्रहार किया। इस हमले में एक होमगार्ड के जवान के साथ भी मारपीट की गई, जिससे वह घायल हो गए।
तल्लीताल के थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने तत्काल घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा और उप निरीक्षक सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर चारों हमलावरों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
पुलिस ने निम्नलिखित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
- दीप चंद्र पुत्र पूरन चंद्र (निवासी: मल्ला मटेला, थाना देघाट, अल्मोड़ा)
- मनोज पुत्र पूरन चंद्र (निवासी: मल्ला मटेला, थाना देघाट, अल्मोड़ा)
- त्रिभुवन शर्मा पुत्र पूरन शर्मा (निवासी: मल्ला मटेला, थाना देघाट, अल्मोड़ा)
- प्रवीण चन्द मंसत पुत्र पूरन चन्द मंसत (निवासी: ग्राम खस्ता, थाना सल्ट, अल्मोड़ा)
कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना तल्लीताल में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 72/2025 दर्ज की गई है। इनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109, 115(2), 121, 132, 221, 351(2), 351(3) और 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, लोक सेवक को कर्तव्य पालन से रोकने, आपराधिक हमला करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप हैं।
थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने स्वयं मामले की विवेचना की और साक्ष्यों के आधार पर चारों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की चेतावनी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, डॉक्टर मंजुनाथ टी.सी. ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वर्दीधारी कर्मियों पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वाले तत्वों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार की कठोर विधि सम्मत कार्यवाही जारी रहेगी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज सिंह नयाल (विवेचक), उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा व उप निरीक्षक सतीश उपाध्याय, हेड कांस्टेबल जीवन राम, कांस्टेबल मलकीत कम्बोज व परमजीत सिंह तथा होमगार्ड गणेश भट्ट शामिल रहे।

