Bageshwar News: 34 दिन की मासूम के हृदय रोग से पीड़ित

— धन की कमी इलाज में बनी मुसीबत, मदद की दरकार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
दिल्ली एम्स में भर्ती 34 दिन की एक मासूम हृदय रोग से पीड़ित है। उसके परिजनों को उसके इलाज के लिए मदद की दरकार है। धन के अभाव में उसका इलाज नहीं हो पा रहा है।
यूथ कांगेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने सोशल मीडिया पर नवजात शिशु को इलाज के लिए मदद की अपील की है। काफलीगैर तहसील के ग्राम चौगांवछीना के तोक टम्टूडा़ के निवासी जगदीश चंद्र की पुत्री 34 दिन की है। जन्म के बाद बच्ची के इलाज कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। चिकित्सकों द्वारा इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेज दिया गया है। जहां डॉक्टर ने बच्ची को हार्ट की समस्या बताई गई हैं। जगदीश चंद्र की आर्थिक स्थिति काफी खराब होने के कारण बच्ची का इलाज नहीं करा पा रहे हैं। सोशल मीडिया में बच्ची के इलाज के लिए मदद की अपील की गई है। मासूम के इलाज के लिए उसके पिता जगदीश चंद्र का गूगल पे नंबर 7409310265 है। इसके अलावा एकाउंट नंबर 76016319447, IFSC. SBINORRUTGB पर मदद राशि भेजने की अपील की है।