अल्मोड़ा में 10 परीक्षा केंद्रों पर 3080 परीक्षार्थी देंगे वन दरोगा की परीक्षा

एडीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक लेकर दिए तैयारी के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आगामी 11 जून 2023 (रविवार) को आयोजित होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ…

अल्मोड़ा में 10 परीक्षा केंद्रों पर 3080 परीक्षार्थी देंगे वन दरोगा की परीक्षा

एडीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक लेकर दिए तैयारी के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आगामी 11 जून 2023 (रविवार) को आयोजित होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन दरोगा परीक्षा की आवश्यक तैयारियों को लेकर आज अपर जिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों के लिए नामित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा के लिए अल्मोड़ा जनपद में बने 10 केंद्रों में 3080 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केंद्र पर बिजली, पानी एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का भली भांति पालन करें, तथा नियमानुसार परीक्षा संपन्न कराने की सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाए। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद हेतु नामित आयोग प्रतिनिधि से सम्पर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा में लगे सभी कार्मिक समय से पूर्व अपने आवंटित परीक्षा केन्द्रों में पहुॅचना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करना सुनिश्चित करें। साथ ही फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी एवं कोरोना संक्रमण से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने के भी निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने बताया कि जनपद में इस परीक्षा हेतु जनपद में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी परीक्षा केंद्रों में 3080 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा 11 बजे से 01 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीओ विमल प्रसाद, तहसीलदार कुलदीप पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट समेत आयोग के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *