HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड में कोरोना के 30 नए मामले, प्रदेशभर में आज मॉक ड्रिल

उत्तराखंड में कोरोना के 30 नए मामले, प्रदेशभर में आज मॉक ड्रिल

देहरादून/Uttarakhand Corona Update | उत्तराखंड में कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी देखी जा रही है, रविवार को प्रदेश में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए है, जबकि 66 संक्रमित ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 30 नए मामलों में देहरादून में 21, हरिद्वार में 4, नैनीताल के 3 और ऊधमसिंह नगर में 2 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 66 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सक्रिय मरीजों की संख्या 81 रह गई है। रविवार को प्रदेश में 21 लोगों ने कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई। वहीं, छह मरीजों की इस साल मौत भी हुई है।

आज 10 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल

केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रदेशभर की स्वास्थ्य इकाईयों में आज मॉक ड्रिल की जाएगी। मॉक ड्रिल का मकसद वक्त पर खामियों को दुरुस्त कर तैयारियों को अधिक पुख्ता करना है।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि देश-प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यद्यपि इनमें अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामले बेहद कम हैं। सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को कोविड-19, सीजनल इन्फ्लूएंजा व अन्य श्वसन संबंधी रोगों से बचाव व नियंत्रण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में कोविड संक्रमण रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। सभी अस्पतालों में संक्रमण की रोकथाम व बचाव के इंतजाम परखने के लिए 10 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा। वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में कुल 7703 आक्सीजन बेड, 852 आइसीयू बेड एवं 1165 वेंटिलेटर और आरटीपीसीआर जांच के लिए 11 लैब संचालित हैं।

विज्ञापनदाताओं ने टीवी ब्रॉडकास्टिंग से मुंह मोड़ किया डिजिटल की ओर रूख

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments