✍️ खेल विभाग को लगी कड़ी फटकार, पूरी फाइल तलब की
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सभागार में जनता दरबार आयोजित हुआ। जिसमें 30 शिकायतें दर्ज हुई। जिलाधिकारी ने आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पेयजल, सड़क, विद्युत, पेंशन, मार्ग व मुआवजे से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में डीएम ने कहा कि शिकायतों का अधिकारी नियत समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी योजना के तहत खिलाड़ियों को दी जाने वाली धनराशि खाते में नहीं आने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खेल विभाग को कड़ी फटकार लगाई और पूरी फाइल तलब की। उन्होंने आवश्यक कार्यवाही के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन व जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित कार्यों में प्रगति लायी जाय। जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदिय तिवारी, उप जिलाधिकारी मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, ईई लोनिवि एके पटेल, जल संस्थान सीएस देवडी, आरडब्ल्यूडी संजय भारती, पीएमजीएसवाई अमरीश रावत, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, सेवा योजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी, ईओ हयात सिंह परिहार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।