Reel बनाने के दौरान ट्रेन हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत

Ghaziabad News| REEL बनाने में इतने मदमस्त हुए कि सामने से आ रही ट्रेन की न हेडलाइट दिखाई दी और न ही हॉर्न सुनाई दिया।…

Udham Singh Nagar : कांग्रेस नेता के भाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत



Ghaziabad News| REEL बनाने में इतने मदमस्त हुए कि सामने से आ रही ट्रेन की न हेडलाइट दिखाई दी और न ही हॉर्न सुनाई दिया। और फिर ट्रेन हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना मसूरी इलाके की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात 9 बजे करीब पद्मावत एक्सप्रेस (Padmavat Express) गाजियाबाद से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। कि कल्लूगढ़ी फाटक और डासना स्टेशन के बीच में दो युवक और एक युवती ट्रेन की पटरी पर वीडियो बना रहे थे।

इंस्पेक्टर आरसी पंत ने बताया

इंस्पेक्टर आरसी पंत ने बताया, कि ट्रेन के लोको पायलट (Loco Pilot) ने स्टेशन को दी गई लिखित सूचना में बताया कि दो युवक और एक युवती ट्रेन की पटरी पर खड़े थे। उनके मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू थी। जिससे ये दिखाई दे रहा था कि वह वीडियो शूट कर रहे हैं। पायलट ने कई बार हॉर्न भी दिया, लेकिन उन्हें सुनाई नहीं दिया। आखिरकार तीनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।”

इंस्पेक्टर ने बताया,” घटनास्थल से एक व्यक्ति का मोबाइल बरामद हुआ है। मोबाइल की डिस्प्ले स्क्रीन टूटी है। लेकिन मोबाइल काम कर रहा है। पुलिस इसकी फोरेंसिक जांच कराएगी।” हादसे की सूचना पाकर मृतकों के परिजन मौके पर आ गए। उन्होंने मृतकों की पहचान नदीम पत्नी जनैब और दोस्त शकील के रूप में की है। तीनों ही मसूरी के रहने वाले थे। नदीम और शकील टैक्सी ड्राइवर थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक, लोको पायलट ने पुलिस को जो मेमो भेजा है, उसमें वीडियो बनाने के चक्कर में ट्रेन से कटने की बात लिखी है।”

स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दी हादसे की जानकारी

पुलिस कमिश्नरेट के DCP (ग्रामीण) ईरज राजा ने बताया, थाना मसूरी पर रेलवे स्टेशन मास्टर से हादसे की जानकारी मिली। इसमें बताया गया कि तीन लोग एक ट्रेन से टकरा गए हैं। जांच-पड़ताल में मौके पर पति-पत्नी और एक युवक के शव पड़े मिले, जिनकी मृत्यु ट्रेन से टकराने की वजह से हुई है।”

उत्तराखंड : जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण को बाघिन ने बनाया निवाला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *