बागेश्वर। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने से पहले दो गर्भवती महिलाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके चलते महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका। जिला अस्पताल के नये नियमों के अनुसार अल्ट्रासाउंड कराने से पहले मरीजों को कोरोना टेस्ट कराना होगा। शनिवार से इस नियम को लागू कर दिया गया है। अस्पताल अल्ट्रासाउंड कराने आए लोगों का शनिवार को अल्ट्रासाउंड कराने से पहले रेपिट एंटीजन टेस्ट किया। इसमें जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव निकली उन्हीं लोगों के अल्ट्रासाउंड किए गए। जांच के दौरान दो गर्भवती महिलाओं में कोरोना संक्रमण पाया गया। जिन्हें इलाज के लिए कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि रेपिड एंटीजन जांच में दो गर्भवती महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले जिला चिकित्सालय की रेडियोलॉजिस्ट कोरोना संक्रमित हो गई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए अब उन्हीं लोगों को अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं। जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव निकलेगी।
बागेश्वर ब्रेकिंग: जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कराने आईँ दो गर्भवती निकलीं कोरोना पॉजिटिव
बागेश्वर। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने से पहले दो गर्भवती महिलाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके चलते महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं हो…