सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 7 सितंबर, 2020
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस द्वारा कोविड—19 के संक्रमण को रोकने के लिए नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखे हुए है। साथ ही सड़क दुर्घटनाएं रोकने को यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में ला रही है। इसी क्रम के चलते पुलिस ने कुल 111 लोगों के खिलाफ अलग—अलग अधिनियमों के तहत कार्रवाई की है। इनसे कुल 28,700 रूपये का जुर्माना वसूला है।
कोविड—19 से संबंधित नियम तोड़ने पर जनपद अंतर्गत पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत कुल 72 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 9,700 रूपये का संयोजन जमा करवाया है। इनमें मास्क नहीं पहनने वाले 21, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 49 तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 2 व्यक्ति शामिल हैं। इनके अलावा पिदले 24 घंटों के अंदर 39 वाहन चालक ऐसे मिले, जो यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे थे। उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए 19 हजार रूपये का राजस्व जमा किया गया।
कार्रवाई : अल्मोड़ा पुलिस की 111 के खिलाफ चालानी कार्यवाही, 28,700 रूपये जुर्माना ठोका
सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 7 सितंबर, 2020वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस द्वारा कोविड—19 के संक्रमण को रोकने के लिए नियम…