HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मचाई धूम, स्टालों ने बिखेरी जानकारियां, बागेश्वर...

Bageshwar Breaking: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मचाई धूम, स्टालों ने बिखेरी जानकारियां, बागेश्वर जिला सृजन की 25वीं वर्षगांठ समारोह

— विविध गतिविधियों ने कार्यक्रम में लगाए चार चांद
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद सृजन की 25वीं वर्षगांठ पर नुमाइशखेत मैदान में आयोजित समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। विभागों ने स्टॉलों के जरिए लोगों को जानकारी प्रदान की।

जिला पंचायत अध्यक्ष देव ने कहा कि जिला सृजन की रजत जयंती मना रहे हैं। जिला बनने के बाद लोगों को राहत मिली। जिले के लिए आंदोलन करने वालों की मुख्य भूमिका रही है। विकास ऊंचाइयों की तरफ है। स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली के मामलों में आत्मनिर्भर हो रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मेला आयोजित किया जा रहा है।

विधायक चंदन राम दास ने कहा कि जिला मूलभूत सुविधाओं से वंचित था। जिला बनने के बाद काफी प्रगति हुई है। लगभग सभी ग्राम पंचायतों तक सड़क पहुंच गई है। जल जीवन मिशन के तहत पानी दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर मिले हैं। मुफ्त का गैस कनेक्शन मिला है। सिंचाई, पांच डिग्री कॉलेज, डिग्री कॉलेज कैंपस बन गया है।

वरिष्ठ नागरिक जन कलयाण समिति ने कुली बेगार आंदोलन शताब्दी स्मारिक का विमोचन किया। उज्ज्वला योजना के तहत 50 पात्रों को कनेक्शन वितरित किए गए। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिलाधिकारी विनीत कुमार, गोविंद दानू, एसपी सुखवीर सिंह, सीडीओ डीडी पंत, डीएफओ हिमांशु बगारी, रणजीत सिंह बोरा, दलीप खेतवाल, गोविन्द भंडारी, इन्द्र सिंह परिहार, नरेन्द्र खेतवाल, बाला दत्त तिवारी, भवानी राम आगरी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक पांडे ने किया।

जिला स्थापना दिवस पर खेल विभाग ने ओपन पुरुष और महिला वर्ग की क्रास कंट्री का आयोजित किया। इसके अलावा वैडमिंटन, फुटबाल, शिक्षा विभाग ने जूनियर, सीनियर वर्ग में निबंध, पेंटिंग, कविता आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की। सफल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। नुमाइशखेत मैदान में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 41 लाभार्थियों को 137.20 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। अमृत महोत्व के तहत स्वच्छा रथ भी रवाना हुआ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments