Tuesday, April 15, 2025
HomeUttarakhandNainitalउत्तराखंड में हैरतअंगेज मामला : महज 1 रुपए में बिक गई 25...

उत्तराखंड में हैरतअंगेज मामला : महज 1 रुपए में बिक गई 25 बीघा जमीन

हल्द्वानी अपडेट| उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जमीन खरीद-बेच का हैरतअंगेज मामला सामने आया है, यहां 21वीं सदी और महंगाई के इस दौर में 1 रुपये में 25 बीघा जमीन बिक गई। आप सोचेंगे 1 रुपये में 25 बीघा जमीन कैसे बिक सकती है। तो चलिए हम आपको बताते है… आगे पढ़े…

दरअसल, 1 रुपये में 25 बीघा जमीन का मामला विशेष जांच प्रकोष्ठ सेल के पास पहुंचा है। प्रकरण के अनुसार चार लोगों ने विश्वास में एक रुपये नकद व डेढ़ करोड़ के चेक लेकर 25 बीघा जमीन की रजिस्ट्री एक युवक के नाम पर कर दी। चेक बैंक में लगते ही बाउंस हो गए। एनआइ एक्ट में यह मामला लंबित है। युवक अब रुपये देने से भी मुकर चुका है।

डीआइजी स्तर पर गठित विशेष जांच प्रकोष्ठ सेल के पास तल्ली बमोरी मुखानी निवासी चंद्रशेखर मौलखी, दिनेश तिवारी, दीपक तिवारी व संजय कुमार नेगी की ओर से शिकायत पहुंची है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार गुजरौड़ा चारधाम मंदिर के पास 19 बीघा जमीन तीन लोगों के नाम है और 6 बीघा जमीन एक के नाम पर है। चारों लोगों का खेत नंबर एक ही है। आगे पढ़े…

फरवरी 2020 में उन्होंने 25 बीघा जमीन एक रुपये नकद व डेढ़ करोड़ के चेक लेकर मुखानी निवासी एक युवक के नाम पर रजिस्ट्री कर दी। तब युवक के द्वारा दिए गए चेक बैंक से बाउंस हो गए। कोर्ट के आदेश पर चेक बाउंस के मामले में 19 अप्रैल 2022 को एनआइ एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ। चारों लोगों ने विशेष जांच प्रकोष्ठ सेल से मदद की गुहार लगाई है। विशेष जांच प्रकोष्ठ के अधिकारी भी हैरान है कि 1 रुपये नकद लेकर कैसे चारों ने जमीन की रजिस्ट्री दूसरे के नाम कर दी।

25 बीघा जमीन पर अब प्लाटिंग की शिकायत

चारों लोगों का कहना है कि उनकी जमीन एक रुपये में दूसरे युवक के नाम हो गई है। उक्त युवक ने उस जमीन पर अब प्लाटिंग शुरू कर दी है। एनआइ एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।

क्या कहा डीआईजी ने

डीआईजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि एक रुपये में जमीन की रजिस्ट्री होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। इस मामले में जितना सहयोग होगा वह किया जाएगा। हालांकि जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है।

साभार – जागरण

यह भी पढ़े : उत्तराखंड शासन ने किए 26 PCS अधिकारियों के प्रमोशन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments