HomeBreaking NewsNainital Breaking: 23 व 19 वर्षीय युवक रात कर रहे थे बियर...

Nainital Breaking: 23 व 19 वर्षीय युवक रात कर रहे थे बियर की तस्करी, चेकिंग में हत्थे चढ़े

👉 कैंटर से 800 पेटी बियर बरामद, धानाचूली चौकी पुलिस ने दबोचे

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल: रात करीब दो बजे पुलिस टीम ने मुक्तेश्वर थानांतर्गत एक कैंटर में ढोई जा रही अवैध 800 पेटी बियर बरामद की। मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनकी उम्र 23 वर्ष व 19 वर्ष है।

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जिले में नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है और मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धरपकड़ के लिए पैनी निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में जिले के ​थाना मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष कमित जोशी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धानाचूली विजय कुमार ने मय पुलिस टीम के गत रात करीब 02:10 बजे धानाचूली चेक पोस्ट पर कैंटर संख्या यूके 04 सीबी—0213 को रोका और चेक किया।

इस कैंटर अवैध रूप से कुल 800 पेटी बियर बटवाइजर ले जाई जा रही थी। पुलिस टीम ने यह बियर बरामद कर 02 आरोपियों राहुल पुत्र सोमपाल, निवासी बरहनी बाजपुर, उधमसिंहनगर उम्र 23 वर्ष एवं संजय आर्य पुत्र कैलाश आर्य निवासी आईटीआई कॉलोनी, थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया।

इनमें से राहुल 23 वर्ष और संजय 19 वर्ष का है। जिनके खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय कुमार, एचसीपी जगदीश भारती, कांस्टेबल ललित शामिल रहे।

अग्निवीर वायु भर्ती में शामिल होने का एक और मौका, बढ़ाई गई आवेदन की तिथि- Click Now
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments