पुलिस भर्ती: 265 में से 214 अभ्यर्थियों ने पार की हर बाधा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापुलिस लाईन अल्मोड़ा में उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में गत बुधवार को कुल 265 (महिला/पुरुष)…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस लाईन अल्मोड़ा में उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में गत बुधवार को कुल 265 (महिला/पुरुष) अभ्यर्थियों शामिल हुए। इनमें से 214 अभ्यर्थी सफल रहे।

भर्ती प्रक्रिया के तहत 25 मई 2022 को अल्मोड़ा में शारीरिक दक्षता/ मानक परीक्षा में 400 में से 265 युवक—युवतियों ने भाग लिया। इनमें से 100 महिला 165 पुरुष अभ्यर्थी शामिल रहे। इनमें से 214 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की। सफल अभ्यर्थियों में 77 महिला व 137 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। आज 135 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *