बिग ब्रेकिंग : खटीमा में फूटा कोरोना बम, 8 पटवारियों समेत 21 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
खटीमा। तालाबों के नक्शों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी के साथ बैठक करना पटवारियों को भारी पड़ गया। यहां के आठ पटिवारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 13 अलन्य लोगों को कोरोना सैंपल रिपोर्ट पाजिटिव आई है। तहसील के पटवारी में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। अब इन लोगों के आवसीय क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन बनाने की कार्रवाई चल रही है।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?
दरअसल कुछ दिन पहले पटवारियों ने ग्राम विकास अधिकारी के साथ तालाबों के नक़्शे को लेकर तहसील परिसर में एक बैठक की थी। इस बैठक में शामिल हुए ग्राम विकास अधिकारी के कोरोना पाजिटिव आने पर खटीमा के एसडीएम ने ऐहतियात के तौर पर सभी पटवारियों व उनके परिजनों के सैंपलों को जांच के लिए भेजा था। इनमें से कुल आठ पटवारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।