HomeUttarakhandDehradunकोरोना से जंग: पांच दिन में 8206 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन...

कोरोना से जंग: पांच दिन में 8206 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका, आज 2087 लोगों को मिला सुरक्षा कवच

देहरादून। प्रदेश में अब तक 8206 कोरोना फाइटर्स पर कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है। आज 2087 लोगों को यह टीका लगा। आज प्रदेश में वैक्सीनेशन का पांचवा दिन था। आज अल्मोड़ा में दो केंद्रों पर 97, बागेश्वर में दो केद्रो में 120, चमोली में 2 केंद्रो पर 148, चंपावत 2 केंद्रों पर 157, देहरादून में 5 केद्रों पर 286, हरिद्वार में 4 केंद्रों पर 162, नैनीताल के तीन केंद्रों पर 153, पौड़ी में 2 केंद्रों पर 143, पिथौराग़ढ में 2 केंद्रों पर 141, रूद्रप्रयाग में दो केंद्रों पर 146, टिहरी में दो केंद्रों पर 163, यूएस नगर में 4 केंद्रों पर 198 और उत्तरकाशी में दो केंद्रों पर 133 कोरोना फाइटर्स को वैक्सीन लगाई गई।

कोरोना : आज भी 200 से नीचे ही रहा कोरोना का ग्राफ, चार ने तोड़ा दम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub