अल्मोड़ा में कोरोना अब कहर बनकर टूट रहा है। आज यहां 204 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि तीन की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है। चिंता की बात तो यह है कि 56 केस तो लोकल अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों से ही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आज कुल 204 कोरोना पॉजिटिव केस आये है। इनमें से ब्लॉक लमगड़ा से 24, द्वाराहाट 12, ताड़ीखेत 18, चौखुटिया 4, स्याल्दे 4, भिकियासैंण 3, सल्ट 8, धौलादेवी 6, भैंसियाछाना 3, हवालबाग 12, ताकुला 2 के अलावा 52 पोसिटिव केस लोधिया बैरियर से मिले हैं, जो विभिन्न प्रदेशों व जनपदों से अल्मोड़ा पहुंचे हैं। इसके अलावा 56 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं। आज मिले संक्रमितो में दुगलखोला, डुबकिया, तल्ला खोल्टा, पोखरखाली, खत्याड़ी, धामस, रानीधारा, पांडेय खोला, मटेला, एनटीडी, नयाल खोला, जाखन देवी, हीरा डूंगरी, बेस कैंपस, खगमरा आदि स्थानों से हैं। यहां अब एक्टिव केस 755 हो चुके हैं।
उत्तराखंड में जानलेवा बना कोरोना, आज 96 मौत का जिम्मेदार, 5 हजार 703 नए केस
BREAKING NEWS: बागेश्वर जिले में आज 79 कोरोना पॉजिटिव केस, 4 मरीज ठीक होकर लौटे, एक की मौत
BAGESHWER NEWS: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले में तीन नोडल अधिकारी नामित
BAGESHWER NEWS: विवाह समारोह में कर डाली मारपीट, चार लोग भेजे जेल