— अल्मोड़ा पुलिस ने एक महीने में किए 23 वाहन सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नियमों को ताक पर रखने वालों को सबक सिखाने के लिए चल रहा पुलिस का मिशन मर्यादा एवं इवनिंग स्टॉर्म अभियान के लपेटे में कई मनमाने आ रहे हैं। अकेले गत अक्टूबर माह में ही अल्मोड़ा जनपद में पुलिस ने कुल 2017 लोगों के विरुद्ध की कार्यवाही करते हुए करीब 10 लाख रुपये का जुर्माना जमा करवाया और 23 वाहन सीज किए हैं। जिन लोगों पर यह कार्यवाही हुई है, उनमें वाहन चालक, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने—पिलाने व धूम्रपान करने वाले लोग शामिल हैं।
मालूम हो कि एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशानुसार जिले में पुलिस बिना हेलमेट, बिना लाईसेन्स वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग करने, नशे में वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों समेत होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व पिलाने या धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध मिशन मर्यादा/इवनिंग स्टार्म के तहत कार्यवाही कर रही है। गत अक्टूबर माह में जनपद के थानों के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों में उत्पात मचाने वाले व होटल ढाबों में शराब पिलाने वाले 409 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई।
इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1546 लोगों पर mv act के तहत कार्यवाही कर 23 वाहन सीज किए गए और सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 62 लोगों पर कोटपा एक्ट में कार्यवाही की गई। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार इस प्रकार जनपद पुलिस ने गत माह अक्टूबर में कुल 2017 लोगों पर MV ACT, POLICE ACT व COTPA ACT के तहत कार्यवाही कर 10,02,500 रुपये का जुर्माना जमा करवाया।