Bageshwar News: 20 लोगों ने दिया खून, 50 का पंजीकरण

—जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला रेडक्रॉस समिति एवं एनयूजे के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि 50 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया। शिविर के समापन मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमारे एक यूनिट रक्तदान से किसी को अगर जीवनदान मिलता है, तो इस पुनीत कार्य में पीछे नहीं रहना चाहिए।

जिला चिकित्सालय स्थित रक्तकोष में रेडक्रॉस समिति एवं नेशनल जनर्लिस्ट एसोसिएशन बागेश्वर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान 20 लोगों ने रक्तदान किया जबकि 50 लोगों ने आवश्यकता पढ़ने पर रक्तदान करने के लिए अपना पंजीकरण कराया। शिविर का समापन करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा जनपद में बेहतर कार्य किया जा रहा है। कोरोना काल से अब तक समिति द्वारा जो सराहनीय कार्य किये है उसकी प्रसंसा प्रदेश स्तर तक हुई है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमन्दों को ब्लड उपलब्ध कराने को पुनीत कार्य बताया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए समय समय पर सहयोग देने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आभार जताया। इस दौरान रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती, जगदीश उपाध्याय, उमेश जोशी, कन्हैया लाल वर्मा, सुरेश खोलिया, कैलाश प्रकाश चन्दोला, माया चन्दोला, डॉ हरीश दफौटी, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, निश्चय जोशी, मनोज पांडेय, शंकर पांडेय, प्रमोद जोशी, उपेंद्र जोशी, ललित जोशी आदि मौजूद थे।