HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: मात्र 30 वर्ग ​मीटर के प्लाट में पैदा कर डाला...

Bageshwar News: मात्र 30 वर्ग ​मीटर के प्लाट में पैदा कर डाला 20 किग्रा गेहूं

—डीएम स्वयं गेहूं के खेत में प्रयोग देखने पहुंचे
—मंडलसेरा के किसान ने किया क्राप कटिंग का कार्य
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में मंडलसेरा के किसान रतन सिंह पुत्र चंद्र सिंह ने अपने खेत में क्राप कटिंग का कार्य किया। तीस वर्ग मीटर प्लाट पर नियमानुसार 11.590 किग्रा गेहूं का उत्पादन निर्धारित किया गया।

Ad Ad

कृषि एवं सांख्यकीय विभाग के नियमानुसार खेत में 30 वर्ग मीटर का प्लाट बनाया गया। सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्राप कटिंग के लिए चिन्हित किया गया था। क्राप कटिंग के दौरान निर्धारित खेत से 20.700 किग्रा गेहूं प्राप्त हुआ। कृषि एवं सांख्यकीय विभाग ने इसका आंकलन किया। 30 वर्ग मीटर के इस प्लांट से उत्पादित 20.700 किग्रा गेहूं को सोख्ता घटाते हुए 11.590 किग्रा निर्धारित किया। औसतन उपज 38.250 कुंतल प्रति हेक्टेयर है।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषकों के साथ मिलकर उत्पादन को बढाएं। साथ ही नई तकनीकों एवं मिश्रित खेती जैसे पहलुओं को बढाने का प्रयास करें। जिसका समय-समय पर विभाग स्थलीय निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकडे तैयार किए जाते हैं। फसल बीमा योजना एवं कृषि उत्पादित संबंधित विभिन्न योजनाओं का डाटा बेस भी तैयार किया जाता हैं। इस मौके पर उपजिलाधिकारी हरगिरि, अपर सांख्यिकी अधिकारी विनोद किस्वाण, राजस्व उपनिरीक्षक आनदं पूरी, भुवन तिवारी आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments