HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: 20 वर्षीय युवक के बैग से मिली 20 बोतल अवैध...

Almora News: 20 वर्षीय युवक के बैग से मिली 20 बोतल अवैध शराब, उधर 11 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
20 वर्षीय युवक के बैग से 20 बोतल 03 अद्धे अं​ग्रेजी शराब पकड़ी है। यह युवक एक कार में यात्रा कर रहा था। उधर चौखुटिया थानांतर्गत आपराधिक प्रवृत्ति के 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। इस बीच पुलिस की आपराधिक किस्म के लोगों, नशे के धंधे में लिप्त लोगों, कोविड व अन्य नियमों को ताक में रखने वालों पर पैनी निगाह है। लगातार चेकिंग व कार्रवाई चल रही है।

आगामी चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने हेतु बैरियरों में चल रही चेकिंग के दौरान आज एसएसटी टीम प्रभारी अरविन्द सिंह पांगती ने मय पुलिस टीम के लमगड़ा थानांतर्गत शहरफाटक तिराहे पर स्विप्ट डिजायर कार संख्या PB 0 सी–1768 में सवार 20 वर्षीय यात्री मनोज सिंह नयाल पुत्र त्रिलोक सिंह नयाल, निवासी डौठाबगड़, जिला अल्मोडा के बैग से कुल 20 बोतल और 03 अद्धे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 7600 रुपये आंकी गई है। युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ लमगड़ा थाने में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। चेकिंग टीम में एसएसटी प्रभारी अरविंद सिंह पांगती के साथ एचसीपी लाल सिंह, कांस्टेबिल जितेंद्र सिंह, राम प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह व होमगार्ड राजेंद्र सिंह शामिल रहे।
11 लोगों के खिलाफ कार्यवाही

थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत ने पिछले दो दिनों में थाना क्षेत्रांतर्गत आपराधिक प्रवृत्ति के कुल 11 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 (G) crpc के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की है। इन व्यक्तियों में गोपाल सिंह पुत्र अनूप सिंह, निवासी ग्राम कैनीखोला, पटलगांव मासी, मुकेश कुमार पुत्र धनी राम निवासी ग्राम जेठुवा, मासी, पुष्कर लाल साह पुत्र श्याम लाल, निवासी ग्राम डांग, मासी, गणेश सिंह मेहरा पुत्र स्व. प्रताप सिंह मेहरा, निवासी ग्राम धुधलिया बिष्ट, थाना चौखुटिया, महेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम बिष्ट बाखली, थाना चौखुटिया, दयाल सिंह बिष्ट पुत्र तेज सिंह, निवासी बरलगांव, थाना चौखुटिया, लीलाधर कुमैया पुत्र स्व. नारायण दत्त, निवासी गनाई, चौखुटिया, मदन लाल पुत्र भगवत राम, निवासी गनाई थाना चौखुटिया, खुशाल सिंह नेगी पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट खीड़ा, थाना चौखुटिया, दरबान सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी ग्राम पुनियाबगड़, पोस्ट खीड़ा व देव सिंह नेगी पुत्र भगवत सिंह नेगी, निवासी ग्राम व पोस्ट छिताड़, तोक कोरनी थाना चौखुटिया शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments