अल्मोड़ा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार एसएसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग कर रही है। जिले के हर थाना व चैकी स्तर पर यह कार्य हो रहा है। इसी चेकिंग के दौरान बुधवार को पुलिस ने दो वाहनों को सीज कर लिय जबकि कुल 24 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
इनके अतिरिक्त जिले में यातायात नियमों को तोड़ने पाए गए 24 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई और 14,500 रूपये संयोजन जमा करवाया गया। अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने योगेश रावत पुत्र पूरन सिंह, निवासी भूलगांव सोमेश्वर को बिना कागजात वाहन संख्या यूके-07 बी 7044 को चलाते पकड़ा जबकि थाना सोमेश्वर की पुलिस ने हिमांशु आर्या पुत्र बलराज आर्या, निवासी जूला ग्वालाकोट सोमेश्वर को शराब के नशे में वाहन संख्या यूके 01ए 6268 चलाते पकड़ा। पुलिस ने उक्त दोनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीज कर लिया।
अल्मोड़ा: यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने पर 2 वाहन सीज, 24 चालकों पर कार्रवाई
अल्मोड़ा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार एसएसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग कर रही है। जिले के हर थाना व चैकी स्तर…