तो क्या छात्र—छात्राएं होते हैं इनके टारगेट !
सीएनई रिपोर्टर, भीमताल। नैनीताल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उनका मुख्य निशाना शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं होते हैं। दोनों आरोपी ऊँचे दामों पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ग्राफिक एरा क्षेत्र और भीमताल के युवाओं को स्मैक (हेरोइन) बेचने जा रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल, डॉ. मंजूनाथ टी.सी., के सख्त निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रग्स तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी चेकिंग (जाँच) और निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
ऐसे पकड़े गए ड्रग तस्कर
पुलिस अधीक्षक (SP) क्राइम/ट्रैफिक, डॉ० जगदीश चन्द्र, और क्षेत्राधिकारी (CO) भवाली, अमित कुमार, के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भीमताल, संजीत राठौड़, के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस टीम ने रविवार को चौकी सलड़ी पर सांयकालीन चेकिंग (शाम की जाँच) लगाई।
- संदिग्ध वाहन: चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल UK04 AF 4616 से हल्द्वानी से भीमताल की ओर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया।
- बरामदगी: बाइक की तलाशी के दौरान पेट्रोल टैंक के पास लगी शील्ड के अंदर छिपाकर लाई जा रही अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई, जिसका वजन लगभग 11.18 ग्राम है।
छात्र थे मुख्य टारगेट!
गिरफ्तारी के बाद दोनों तस्करों ने खुलासा किया कि वे यह स्मैक (हेरोइन) उधम सिंह नगर के दरऊ किच्छा में रहने वाले मुस्ताक से कम दाम में खरीदकर लाए थे। वे इसे छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ऊँचे दामों पर भीमताल और ग्राफिक एरा क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों और छात्रों को बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार तस्करों का विवरण
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना भीमताल पर स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। तस्करी में इस्तेमाल वाहन को सीज कर दिया गया है।
- आरोपी 1: अर्जुन कुमार आर्या उर्फ पोर्लाड पुत्र स्वर्गीय चिन्ता राम, निवासी कुंआताल बाईपास रोड, थाना भीमताल, जिला नैनीताल। (इसका पूर्व में भी NDPS Act के तहत आपराधिक इतिहास है।)
- आरोपी 2: जितेन्द्र कनौजिया पुत्र हरीश कुमार कनौजिया, निवासी ठण्डी सड़क, वैटनरी हॉस्पिटल के पास, थाना भीमताल, जनपद नैनीताल।
मुख्य सप्लायर ‘मुस्ताक’ की तलाश: पुलिस अब मुख्य स्मैक तस्कर मुस्ताक के संबंध में गहन विवेचना (जाँच) कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि भीमताल में ये दोनों किन-किन लोगों को स्मैक सप्लाई करते थे।
गिरफ्तारी टीम – थाना भीमताल
- थानाध्यक्ष संजीत राठौड़
- उपनिरीक्षक महेन्द्र राज सिंह
- कॉन्स्टेबल नरेन्द्र राणा
- कॉन्स्टेबल रविशंकर पाठक
- कॉन्स्टेबल ललित आगरी
- कॉन्स्टेबल विरेन्द्र सिंह गोले
- कॉन्स्टेबल मनोज पंत

