सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में आज कोरोना संक्रमितों के 191 नये मामले आए हैं। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। आज आए नये केसों में से 22 हवालबाग, 06 भैसियाछाना, 08 ताकुला, 02 ताड़ीखेत, 37 द्वाराहाट, 48 धौलादेवी, 20 चौखुटिया, 20 सल्ट, 23 भिकियासैण, 01 देघाट एवं 04 रानीखेत क्षेत्र से हैं। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 572 है।