—छोटी उम्र में नशे का धंधा कर धनाड्य बनने का लक्ष्य
—युवाओं को बेचने के लिए रूद्रपुर से खरीद लाया स्मैक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे की गिरफ्त से दूर रखने के लिए SSP Pradeep Kumar Rai के सख्त निर्देश पर पुलिस की नशे के तस्करों व धंधेबाजों पर पैनी निगाह है। जिले में आए दिन धरपकड़ हो रही है। इसी सिलसिले में अल्मोड़ा का एक 18 वर्षीय युवक 01.14 लाख रुपये की स्मैक के साथ पकड़ा गया है। जो रूद्रपुर से स्मैक क्रय कर अल्मोड़ा में युवकों को बेचने लाया था।
हुआ यूं कि 07 जून 2022 को SOG अल्मोड़ा एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की साझा टीम बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच होटल मैनेजमेंट की तरफ से आ रहा एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ, तो उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके कब्जे से 11.41 ग्राम स्मैक मिली। जिसकी कीमत लगभग 1,14,100 रुपए बताई गई है। उसके पास से एक इलैक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
SOG Sub Inspector Saurabh Bharti के अनुसार गिरफ्तार युवक निखिलेश कनवाल पुत्र अनिल कनवाल, निवासी खत्याड़ी, थाना व जिला अल्मोड़ा ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक रुद्रपुर से खरीदकर अल्मोड़ा में बेचने के लिए ला रहा है। गिरफ्तार पुलिस टीम में धारानौला चौकी प्रभारी संजय जोशी, एसआई सौरभ भारती, आरक्षी दीपक खनका व राकेश भट्ट शामिल रहे।
Almora News: आप अंत्योदय कार्डधारक हैं, तो इस तिथि तक कराएं मैपिंग