अल्मोड़ा, कोरोना से जंग : 18 से 44 साल वालों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका, रैमजे में देखी गई कतारें, पंजीकरण के साथ Appointment भी जरूरी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रदेशभर में सोमवार से 18 से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इस टीकाकरण के पहले दिन युवाओं की यहां…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेशभर में सोमवार से 18 से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इस टीकाकरण के पहले दिन युवाओं की यहां रैमजे इंटर कालेज में लंबी कतारें लगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को सोमवार से कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख डोज उत्तराखंड में उपलब्ध है। इस आयु वर्ग के 50 लाख लोगों को वैक्सीन नि:शुल्क लग रही है। इसके लिए सरकार चार सौ करोड़ की राशि खर्च कर रही है। जिसमें 100 करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग को जारी हो चुकी है।

Almora Breaking : निर्दयी कोरोना ने आज फिर ले ली छह जानें, एक नगर क्षेत्र की महिला भी शामिल

अल्मोड़ा में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों में आज वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यहां रैमजे इंटर कालेज में 200, होटल मैनेजमेंट में भी 200, रानीखेत 150, सोमेश्वर, ताकुला, लमगड़ा, धौलादेवी, द्वाराहाट, चौखुटिया, सल्ट, देघाट और भिकियासैंण में 50—50 का पंजीकरण किया गया था। कोविड वैक्सीनेशन की वैबसाई में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्लाट खोले गये हैं। जहां 10 से 15 मई तक पंजीकरण होने हैं। इसके बाद अग्रिम आदेश पर तय होगा।

उत्तराखंड में 11 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू : पढ़े नए आदेशों के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

साइट में पंजकीरण के बाद appointment भी जरूरी
इधर स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील जारी करी है कि बगैर appointment के टीकाकरण के लिए नही पहुंचें। बताया गया है कि जब कोई वैबसाइट में पंजीकरण कर रहा तो उसके साथ उसे निर्धारित तारीख का appointment भी मिला रहा है अतएव इसके बिना आने वालों को फिजूल परेशानी झेलनी पड़ेगी। आज ऐसे कई मामले देखे गये। कई लोग बिना पंजीकरण के ही टीका लगवाने पहुंच गये, तो कुछ के पास निर्धारित तिथि के ​टीकाकरण का appointment ही नही था। यह भी जान लीजिए कि यह appointment केवल 18 से 44 साल वालों को लेना है, जबकि 45 से अधिक आयुवर्ग वालों के लिए registration या appointment किसी की भी आवश्यकता नही है।

Big Breaking : दिल्ली के Saroj Hospital में एक साथ 80 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, वरिष्ठ सर्जन की मौत, हड़कंप

लालकुआं ब्रेकिंग : देवी मंदिर में स्थापित शिवलिंग खंडित, बाहर फेंका मिला, तनाव, तहकीकात में जुटी पुलिस

Haldwani : पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर, चालक की मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *