नई दिल्ली | केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया है। मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि ब्लॉक किए गए ये सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म अश्लील, अभद्र और महिलाओं को लेकर अपमानजनक कंटेंट प्रसारित करते थे।
इन प्लेटफॉर्म पर IT एक्ट की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत कार्रवाई करते हुए बैन लगाया गया है। इससे पहले इन इन ओटीटी ऐप्स को कई बार चेतावनी दी गई थी लेकिन प्लेटफॉर्म ने अपने कंटेंट में किसी तरह के सुधार नहीं किए। इन प्लेटफॉर्म के साथ ही सरकार ने इससे जुड़ी 19 वेबसाइट 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी बैन लगाया है। सरकार ने 12 फेसबुक अकाउंट, 17 इंस्टाग्राम अकाउंट, 16 X अकाउंट और 12 यूट्यूब अकाउंट को भी बैन किया है, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
इन 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगा बैन
Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, MoodX, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix, Prime Play