सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में फिलहाल कोरोना केस कम नहीं हो रहे हैं। आज फिर 179 नये मामले प्रकाश में आए हैं।
इनमें 52 हवालबाग, 01 भैसियाछाना, 08 ताकुला, 06 ताड़ीखेत, 30 लमगड़ा, 01 धौलादेवी, 71 सल्ट एवं 10 रानीखेत क्षेत्र के मामले हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या 720 है।

