—कई बेरोजगारों का खुला रोजगार का रास्ता
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अहम साबित हो रही है। आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी ने 62 आवेदकों के लिए 178.30 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया।
विकास भवन सभागार पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार लिया। 78 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया। 62 लोग उपस्थित हुए। विभिन्न व्यवसाय के लिए178.30 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसमें बकरी पालन, मुर्गी पालन, भैस पालन, पोल्ट्री फार्म, रैस्टोरेंट, डेयरी, रेडीमेंड गारमेंट्स, जनरल स्टोर आदि शामिल है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचालित की गई है। उन्होंने साक्षात्कार में शामिल हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग सहित सभी बैकर्स को कहा कि जो भी आवेदन पत्र बैंकों में ऋण के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, मुख्य प्रबंधन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बागेश्वर धनी लाल आदि मौजूद थे।