मोटाहल्दू। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू से भेजे गए लगभग 140 कोरोना सैंपलों में से 17 के नतीजे पाजिटिव आए हैं। इनमें से एक स्थानीय पंचायत के प्रधान है तो दूसरा प्राथमिक केंद्र मोटाहल्दू का स्वच्छक हैं। इनमें एक 3 साल की बच्ची भी शामिल है। कल शाम को जारी हुई कोरोना सैंपल रिपोर्ट में लालकुआं के दस, भवान सिंह नवाड़ 6 और जयपुर खीमा से एक व्यक्ति् शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. हरीश चंद्र पांडेय व कोरोना प्रभारी डा. संजय चौहान ने बताया कि खड़कपुर पंचायत के प्रधान शंकर जोशी को छात्रावास मोटाहल्दू भेजा गया है। ? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप click now ?
इनमें तीन साल की बच्ची और उसकी मां भी कोरोना पाजिटिव आई है। दरअसल बच्ची को लेकर उसकी मां अपने मायके में आई थी, लेकिन यहां उसका भाई कोरोना संक्रमित निकल आया। इसके बाद कल मां और बेटी का सैंपल भी पाजिटिव पाया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सफाई कर्मी भी कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इसके अलावा लालकुआं क्षेत्र के 10, भवान सिंह नवाड़ गांव के छह लोग पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर खीमा पंचायत में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।