बागेश्वर। 16 जुलाई की शाम को नदी में डूबे 16 वर्षीय रोहित को 22 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है। रोहित कल दिन में अपने दोस्तों के साथ सतेश्वर मंदिर ग्राम पगना के निकट नाहने के लिए गया था। सभी दोस्त सरयू के पास एक गधेरे में नहा रहे थे। तभी अचानक एक साथी गधेरे के पानी में बहते हुए सरयू नदी तक पहुंच गया और डूबने लगा। रोहित ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। संयोग देखिए कि जिस दोस्त को बचाने के लिए रोहित ने उछाल खाती लहरों में छलांग लगाई वह दोस्त तो कुछ देर में सकुशल बाहर आ गया और रोहित सरयू के पानी के साथ बह गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पहुंच गई। बरसात होने के कारण सरयू का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिसमें टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, काफी खोजबीन करने के बाद भी अभी तक रोहित का कुछ पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि पूरी टीम काफ़ी मेहनत से लगी हुईं हैं। सरयू के उस पार पिथौरागढ़ जिले में जा कर भी देखा जा रहा है। सेराघाट की सर्चिंग ऑपरेशन टीम को भी कल रात को ही जानकारी भेज दी थी। वह भी अलर्ट मोड में है। घटनास्थल पर इस समय फायर ब्रिगेड, पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व की टीम मौजूद हैं।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?