बरेली। वर्ष-2024 तक माल लदान को दुगना करने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए इज्जतनगर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के नेतृत्व में मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम द्वारा निरंतर किए जा रहे सार्थक प्रयासों के परिणामस्वरूप आज 11 दिसम्बर को एक रेक मैगी का लदानकर हल्दी रोड से संकरेल गुड्स टर्मिनल, हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के लिए भेजा गया। 1580 कुन्तल मैगी वजन के इस लदान के फलस्वरूप रेल प्रशासन को 5,54,955रूपये के राजस्व की प्राप्ति हुई।
रेलवे न्यूज: हल्दी से हावड़ा पहुंचाई 1580 कुंतल मैगी, साढ़े पांच लाख से ज्यादा कमाया राजस्व
RELATED ARTICLES