Breaking NewsDehradunUttarakhand
ब्रेकिंग देहरादून: बालावाला के खेत में मिला 15 फीट लंबा अजगर,राजाजी नेशनल पार्क में छोड़ने को टीम रवाना
देहरादून। बालावाला में एक खेत से वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया है। उसे अब राजा जी नेशनल पार्क में छोड़ने के लिए टीम को रवाना किया गया है। आज सुबह बालावाला निवासी वीर सिंह के खेत में एक बड़े अजगर को देखा गया था।
इसकी सूचना खेत के मालिक ने वन विभाग को दी और लगभग साढ़े दस बले वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अजगर को काबू करने का प्रयास किया। अजगर सांप को पकड़ने के बाद उसकी लंबाई नापी गई तो वह 15 फीट निकली। उसने हाल ही में कुछ खाया था। वन विभाग की टीम में रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि जोशी, रायपुर रेंज के वन दरोगा सरदार सिंह, मदन सिंह, सोना सिंह और रेस्क्यू टीम से जितेंद्र बिष्ट शामिल थे।अजगर को पकड़ने के बाद टीम ने वन विभाग के प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर जयराम के भी दिखाया। उन्होंने ही उसे राजाजी नेशनल पार्क में छोड़ने के निर्देश दिये।